4 Dec, 2025

BY: Shubhamvada

विराट कोहली ने लगाई शतकों की हैट्रिक, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

Virat kohli

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेली।

रांची के बाद रायपुर में भी विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसे। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

इसी के साथ विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिचले तीन मैचों में शतक लगा डाले हैं।

इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी।

कोहली को साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की कुटाई करना कुछ ज्यादा ही पसंद है। ये उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7वां वनडे शतक रहा।

विराट ने एक पोजिशन पर खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नंबर 3 पर खेलते हुए कोहली के 46 वनडे शतक हो चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुे वनडे फॉर्मेट में 45 शतक ही जड़े थे। इसी के साथ कोहली ने 11वां बार लगातार दो शतक लगाने का कारनामा भी कर दिखाया।

Virat Kohli can break Sachin Tendulkar hundred record in ODI at a batting position

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 84वां शतक लगाया।

Read Next