27 Dec, 2025
BY: मोहम्मद अलफैज
रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में नजर आए।
दोनों ही बल्लेबाज अब तक अपनी-अपनी टीमों के लिए 2-2 मैच खेल चुके हैं।
हिटमैन ने मुंबई के लिए खेल रहे हैं, वहीं किंग कोहली दिल्ली के लिए खेल रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर यानी वनडे फॉर्मेट में खेली जाती है।
वनडे क्रिकेट का एक मुकाबला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेटरों को 6 लाख रुपये की फीस मिलती है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि विजय हजारे में खेलने के लिए रोहित-विराट को कितनी रकम मिल रही है?
तो आपको बता दें कि रोहित-कोहली को एक मैच के लिए 60 हजार रुपये की फीस मिली।
40 से ज्यादा लिस्ट-ए मैच का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को 60 हजार रुपये मिलते हैं, अगर वो प्लेइंग 11 में हैं।