26 Dec, 2025

BY: Shubhamvada

'डबल डक' के बाद अंधाधुंध रन बरसा रहे विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अंधाधुंध रन बरसा रहे हैं और धुआंधार पारियां खेल रहे हैं।

सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे विराट कोहली ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए लगातार 2 मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग की।

कोहली ने पहले तो आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली और फिर आज गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों पर 77 रन कूट डाले।

दो महीने पहले विराट कोहली की फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा था कि लंबे ब्रेक के बाद उनके बल्ले को जंग लग गई है।

कोहली ने सभी को गलत साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो डक के बाद से शतक और अर्द्धशतक की बारिश सी कर डाली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जैसे ही कोहली ने अर्द्धशतक जमाया ऐसा लगा उनके बल्ले को रनों को चसका लग गया।

उसके बाद वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शतक, अर्द्धशतक और अब विजय हजारे में भी सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं।