12 Dec, 2025

BY: प्रियंशु कुमार

यूएई के खिलाफ वैभव ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 171 रन ठोक दिए।

उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 14 छक्के जड़े।

वैभव सिर्फ कुछ रन दूर रह गए। अगर थोड़ा और टिकते, तो एशिया कप का पहला डबल शतक बन जाता।

वह अंबाती रायडू का 177* का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे, लेकिन 7 रन कम रह गए।

वैभव सूर्यवंशी लगातार बड़े स्टेज पर ख़ुद को साबित कर बड़ा नाम बना रहे है।