29 Dec, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज

वैभव सूर्यवंशी इन दिनों बिहार के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं।

अरुणाचल के खिलाफ खेले गए विजय हजारे के मुकाबले में वैभव ने 190 रनों की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

इससे पहले वैभव ने बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी भी खेली।

अगर 14 साल के वैभव को देखकर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि विजय हजारे में उनकी कमाई कितनी हो रही है?

तो आपको बता दें कि विजय हजारे में 20 या उससे कम लिस्ट-ए मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को 40 हजार रुपये दिए जाते हैं।

वैभव भी इसी सूची में शामिल हैं। उन्हें भी एक मैच के लिए 40 हजार रुपये मिल रहे हैं।

वहीं अगर वैभव के अनुभव वाला कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होता है, तो उसे 20 हजार रुपये मिलते हैं।

वह इस सीजन अब तक विजय हजारे के 2 मैच खेल चुके हैं।

Thanks For Reading!

Next: T20 वर्ल्ड कप के 5 सबसे सफल कप्तान कौन हैं?

Read Next