17 Nov, 2025
BY: प्रियंशु कुमारभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट भारत के लिए निराशाजनक रहा। 124 रनों का मामूली लक्ष्य भी टीम इंडिया नहीं बचा पाई और सिर्फ 93 पर सिमट गई।
मैच समाप्त होते ही जसप्रीत बुमराह और टेम्बा बावुमा को हंसते-बोलते साथ पवेलियन लौटते देखा गया।
यह पल इसलिए और खास बना क्योंकि पहले दिन स्टंप माइक में बुमराह–पंत की बातचीत के दौरान ‘बौना’ शब्द सुनाई देने का विवाद उठा था।
बावुमा ने तीसरे दिन गजब कप्तानी की, जबकि बुमराह अंत तक नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 15 साल बाद टेस्ट जीत हासिल की। साइमन हार्मर (4/21), जेनसन और महाराज ने इंडियन बैटिंग को ढेर कर दिया।