18 Dec, 2025
BY: Shubhamvadaभारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी20 सीरीज का तीसरा मैच लखनऊ में होना था, जो कोहरे की वजह से नहीं हो सका।
अब बारी पांचवें और आखिरी टी20 मैच की है, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है। पांचवें टी20 में एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका के पास सीरीज बराबर करने का मौका होगा तो वहीं भारत 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टीम इंडिया की टी20 रिकॉर्ड कैसा है आइए जानते हैं?
भारत की दोनों हार इंग्लैंड के खिलाफ आई थीं। ये पहली दफा है जब अफ्रीका-भारत इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरेंगी।
भारत और अफ्रीका के बीच टी20 में हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों देशों ने 35 मैच खेले हैं।
IND vs SA
जिनमें से भारत ने 20 जीते 13 में अफ्रीका ने बाजी मारी। एक मैच ड्रॉ रहा था, जबकि एक का नतीजा नहीं निकला।
IND vs SA Toss
Thanks For Reading!