10 Nov, 2025

BY: Shubhamvada

IND vs SA: ईडन गार्डन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14-18 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।

इस धमाकेदार मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में टीम इंडिया का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में टीम इंडिया का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

यही वही मैदान है जहां भारत ने 2001 में वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और हरभजन सिंह की करिश्माई प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया का घमंड चकनाचूर किया था।

भारत ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक कुल 42 टेस्ट खेले हैं। 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 20 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पिछले 13 सालों से टीम इंडिया अपराजित रही है। 2012 में इंग्लैंड ने भारत को यहां 7 विकेट से हराया था।

इसके बाद से भारतीय टीम ने ईडन गार्डन में 4 मुकाबले खेले हैं और 3 में उन्हें जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।

Thanks For Reading!

Next: भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलते हुई नजर आई थी।

Read Next