22 Nov, 2025
BY: प्रियंशु कुमारगुवाहटी भारत के लिए टेस्ट मुकाबला होस्ट करने वाला नया मैदान बना है।
भारत के पास कुल 30 टेस्ट वेन्यू हैं, जो क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा हैं।
इसके बाद लिस्ट में पाकिस्तान का नाम आता है, जिनके पास 17 वेन्यू हैं।
वेस्टइंडीज के पास टेस्ट मुकाबले होस्ट करने के लिए 12 मैदान हैं।
वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास 11-11 वेन्यू हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड छठे और सातवें पायदान पर आते हैं, जिनके पास क्रमशः 9 और 8 वेन्यू हैं।
श्रीलंका और बांग्लादेश के पास भी 8-8 टेस्ट वेन्यू मौजूद हैं।
वहीं यूएई के पास 4, ज़िम्बाब्वे के पास 3 और आयरलैंड के पास 2 टेस्ट वेन्यू हैं।
Thanks For Reading!