17 Oct, 2025
BY: Shubhamvadaभारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की सभी टीमें तय हो गई हैं।
इस टूर्नामेंट में 20वीं टीम कौन सी होगी इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था जो अब खत्म हो चुका है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 20वीं टीम के रूप में क्वालीफाई कर लिया है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आइए आपको उन सभी 20 टीमों के बारे में बताते हैं जिनके बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 की ट्रॉफी उठाने की जंग होगी।
UAE के साथ नेपाल और ओमान भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
यूएई, नेपाल और ओमान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, यूएसए (USA) और वेस्टइंडीज ये टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई हो चुकी हैं।
ये पहला मौका है जब इटली क्रिकेट के किसी आईसीसी इवेंट के लिए क्वालिफाई हुई है।
इन सारी टीमों के अलावा नीदरलैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्वाब्बे और नामीबिया की टीमें भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी में खेला जाएगा। ये टी20 वर्ल्ड कप का 10वां सीजन होने वाला है।
Thanks For Reading!