14 Nov, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL 2026 से पहले ट्रेड के लिए तैयार हैं।

पिछले सीजन यानी आईपीएल 2025 में शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद की टीम शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि हैदराबाद ने शमी को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

हैदराबाद और लखनऊ के बीच शमी की ट्रेड डील कैश में होगी यानी लखनऊ से कोई खिलाड़ी हैदराबाद में नहीं जाएगा।

पिछला सीजन शमी के लिए कुछ खास नहीं रहा था।

उन्होंने हैदराबाद के लिए 9 मैच खेले, जिनकी 9 पारियों में बॉलिंग करते हुए सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे।

वहीं शमी ने काफी ज्यादा रन भी खर्च किए थे। उनकी इकॉनमी 11.23 की रही थी।