30 Oct, 2025
BY: Shubhamvadaविमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। ये मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा।
जीतने वाली टीम की फाइनल में एंट्री होगी जहां पहले से दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंच चुकी है।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर विभाग में अच्छा करने की जरूरत है।
इस मैच में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना से खास उम्मीदें होंगी और उनके पास भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करके इतिहास रचने का मौका होगा।
स्मृति मंधाना विश्व कप के मैचों में 1000 रन बनाने से सिर्फ 76 रन दूर हैं। स्मृति मंधाना के नाम विश्व कप में 924 रन हैं।
वो 76 रन और बना लेती हैं तो विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली भारत की तीसरी बल्लेबाज बनेंगी।
स्मृति मंधाना ने इस विश्व कप में अब तक 7 पारियों में 60.83 के शानदार औसत से 365 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
उनके पास किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बनने का भी मौका रहेगा। इस मामले में मिताली राज और पूनम राउत उनसे आगे हैं।
स्मृति मंधाना पहले ही इस साल महिला क्रिकेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा ओडीआई रन बनाने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं।