22 Dec, 2025
BY: प्रियंशु कुमारभारतीय टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने बेटे को जन्म दिया है।
शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेटे के जन्म की जानकारी दी। उन्होंने लिखा “हमारा छोटा सा राज आखिरकार आ गया है। स्वागत है, प्यारे बेटे।”
34 साल के शार्दुल ठाकुर और मिताली स्कूल के समय से एक-दूसरे को जानते हैं।
इन दोनों की नवंबर 2021 में सगाई हुई वही 27 फरवरी 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
शार्दुल की वाइफ मिताली पारुलकर न सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भी हैं।
कॉमर्स पढ़ने के बाद मिताली ने कंपनी सेक्रेटरी के रूप में करियर शुरू किया था।
पैशन को फॉलो करते हुए ठाणे में अपनी बेकरी ऑल जैज बेकरी शुरू की, जो आज शहर की पसंदीदा बेकरियों में शुमार है।
Thanks For Reading!