29 Oct, 2025
BY: Shubhamvadaभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे के बाद से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 इतिहास में अभी तक टीम इंडिया का सिर्फ 1 खिलाड़ी ही शतक लगा सका है। हालांकि, इस खिलाड़ी को भारत के लिए आखिरी मैच खेले 1 साल से भी ज्यादा हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ है। ऋतुराज गायकवाड़ ने ये पारी साल 2023 में खेली थी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 2023 में गुवाहाटी में खेले गए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 13 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
ऋतुराज गायकवाड़ फिलहाल भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।