23 Nov, 2025
BY: Shubhamvadaसाउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। दोनों देशों के बीच 30 नवंबर से सीरीज की शुरुआत होने वाली है।
IND vs SA ODI
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
इस वनडे सीरीज से टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है जिसने अपने बल्ले से विरोधियों का दांत खट्टे कर दिए थे।
ruturaj gaikwad get place in indian squad for IND vs SA ODI Series
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो चुकी है।
पिछले कुछ समय से वो घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अक्टूबर 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया था और 19 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार वनडे खेला था।
इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। अब पूरे 705 दिन बाद गायकवाड़ की टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस मौके को भुना पाते हैं?
साउथ अफ्रीका A के खिलाफ हालिया सीरीज में ऋतुराज ने तीन मैचों में 210 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। इसी वजह से उन्हें भारत की वनडे टीम में जगह मिल गई।
Thanks For Reading!