3 Aug, 2025
BY: Shubhamvadaओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा स्टेडियम में भारतीय टीम को चीयर करने पहुंचे।
इस दौरान टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली।
जायसवाल के शतक को देखकर रोहित शर्मा काफी खुश दिखे। मैच के दौरान रोहित शर्मा की घड़ी ने फैंस का ध्यान खींचा।
रोहित शर्मा की घड़ी की कीमत इतनी ज्यादा है जितना पूरा पाकिस्तान क्रिकेट का बजट होता है।
रोहित शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड के 5वें टेस्ट में लगभग ₹2.46 करोड़ की घड़ी पहने दिखे।
रोहित ने Audemars Piguet Royal Oak Jumbo Extra-Thin Smoked Burgundy Titanium घड़ी पहनी थी। इसकी कीमत लगभग ₹2.46 करोड़ है।
Rohit Sharma Watch
Thanks For Reading!