9 Nov, 2025
BY: Shubhamvadaऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने वनडे सीरीज गंवाने के बाद से टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
वनडे सीरीज को भले टीम इंडिया जीत नहीं पाई थी पर आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से निकली नाबाद सेंचुरी और विराट कोहली की नाबाद 75 रनों की पारी ने भारतीय फैंस का दिन बना दिया था।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमों से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के बल्ले से निकले थे। इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
वनडे सीरीज के बाद से सूर्या एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरी।
इस सीरीज के दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए और रहे मुकाबलों में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से जमकर रन बरसे।
अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
एक हिसाब से ये कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मा जी के बेटों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला।