22 Dec, 2025

BY: Shubhamvada

Rohit-Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा है रोहित-कोहली का रिकॉर्ड?

Rohit Sharma-Virat Kohli (Rohit-Kohli)

BCCI के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है।

इस टूर्नामेंट को लेकर इस बार ज्यादा चर्चा इसलिए हैं क्योंकि उसमें सालों बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलने वाले हैं।

Team India

रोहित शर्मा 7 साल पहले इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेले थे। वहीं विराट कोहली तो 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करते दिखेंगे।

सवाल ये नहीं कि विराट-रोहित आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में कब खेले थे बल्कि ये है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कितने रन बनाए हैं? उन दोनों का रिकॉर्ड कैसा है?

सबसे पहले रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखते हैं। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक 18 मैच खेले हैं।

उन 18 मुकाबलों की 17 पारियों में रोहित शर्मा ने 581 रन 38.7 की औसत से बनाए हैं। इनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले 13 मुकाबलों में 819 रन 68.25 की औसत से बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 106.08 का रहा है।

इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं। विराट इस टूर्नामेंट में आखिरी बार 2009-10 में खेलते दिखे थे।

विजय हजार ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली का दिल्ली टीम में सिलेक्शन हुआ है। जहां वो ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे। वहीं रोहित शर्मा मुंबई की टीम में चुने गए हैं, जहां वो शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।

हालांकि, रोहित-विराट में से कोई भी पूरे सीजन में नहीं खेलेगा। रोहित का सेलेक्शन मुंबई टीम में सिर्फ 2 मैचो के लिए हुआ है। वहीं विराट को लेकर खबर है कि वो भी 3 मैच से ज्यादा नहीं खेलेंगे।