21 Nov, 2025
BY: ShubhamvadaRishabh Pant
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले 38वें खिलाड़ी बन गए हैं।
यह जिम्मेदारी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए मिली है। जो गुवाहाटी में खेला जाएगा।
शुभमन गिल को आगे के इलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया है, जिसके चलते पंत को टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।
ऋषभ पंत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। वह भारत के सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
पंत अब उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
इस लंबी सूची में सीके नायडू (पहले कप्तान), मंसूर अली खान पटौदी, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश गुवाहाटी में होने वाला यह दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबर करने की होगी।