15 Nov, 2025

BY: Shubhamvada

Rishabh Pant ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है।

इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे पंत ने केशव महाराज की गेंद पर छक्‍का जमाकर एक कीर्तिमान स्‍थापित किया।

वीरेंद्र सहवाग के पास टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड था।

उन्होंने 104 मैचों में हिस्सा लिया और कुल 91 छक्के जड़े थे। ऋषभ 90 छक्के जड़ चुके थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे टेस्ट में उन्होंने दो छक्के जड़ दिए।

इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा और टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

उनके नाम टेस्ट में 92 छक्के हैं। पंत ने 102 मीटर लंबा छक्का जड़कर सहवाग को रिकॉर्ड के मामले में पछाड़ा था।