27 Dec, 2025

BY: Shubhamvada

इस साल जहां क्रिकेट में टीम इंडिया की अपने घर में क्लीन स्वीप मिली, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट रिटायरमेंट जैसी खट्टी खबर भी फैंस को मिली।

इन खट्टी यादों के बीच कुछ ऐसे पल भी आए, जो भारतीय खेलों में हमेशा याद किए जाएंगे। आज हम आपको ऐसे ही तीन बेहतरीन पलों के बारे में बताने वाले हैं जो 2025 में पहली बार हुईं।

पिछले 17 साल में हर बार IPL से खाली हाथ लौटने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 18वें साल में खिताबी तोहफा मिल ही गया। आरसीबी ने 18 साल में अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतकर खिताबी सूखा खत्म किया।

विराट कोहली की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराया और इतिहास रच दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप साल 1973 में खेला था। इसके बावजूद महिलाओं को अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने में 52 साल लग गए।

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीता।

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के करियर में खिताबों की बाढ़ लगी हुई थीं, लेकिन फिर भी एक अधूरापन था।

ओलंपिक पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर 90 मीटर थ्रो का मार्क पार नहीं कर पाया था। नीरज ने 16 मई को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर थ्रो के साथ ये बैरियर भी पार कर लिया।

हालांकि वो इस टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन उन्होंने नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया और जैवलिन थ्रो के इतिहास में 90 मीटर से ज्यादा थ्रो करने वाले महज 25वें थ्रोअर बन गए।

Thanks For Reading!

Next: 'डबल डक' के बाद अंधाधुंध रन बरसा रहे विराट कोहली

Read Next