Ravi Shastri: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने लाइव शो में भारतीय गेंदबाज से कह दिया कि वो गेंदबाजी करें, अंपायरिंग नहीं।
'तुम बॉलिंग करो, अंपायरिंग नहीं...', LIVE शो में किस खिलाड़ी पर भड़के रवि शास्त्री? कह डाली ये बड़ी बात

Ravi Shastri Advice Indian Bowler: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लिश टीम बल्लेबाजी में कमाल करती हुई नजर आ रही है। इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज काफी कमजोर नजर आए। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने लाइव शो भारतीय गेंदबाज से कहा कि उन्हें बॉलिंग पर ध्यान देना चाहिए, अंपायरिंग पर नहीं।
शास्त्री ने मुकाबले के चौथे दिन यह बात बोली। पूर्व भारतीय हेड कोच ने यह बात टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए बोली। सिराज ने चौथे दिन डायरेक्ट थ्रो के बाद अंपायर के जैसे खुद ही उंगली खड़ी कर दी थी। अंशुल कंबोज ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया, जिसके बाद यह पूरा वाक्या हुआ।
Ravi Shastri ने दी सलाह
कॉमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने सिराज को सलाह दी। इस दौरान उनके साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी मौजूद रहे, जिन्होंने शाश्त्री की बात का दिलचस्प जवाब दिया।
रवि शास्त्री ने कहा, "खिलाड़ी सिराज को कहेंगे- आप अपनी गेंदबाजी पर ही रहिए, अंपायरिंग पर नहीं।"
शास्त्री की इस बात का जवाब देते हुए नासिर हुसैन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि रिटायर होने के बाद वह एक अंपायर बनेगा।"

इंग्लैंड ने बैटिंग में किया कमाल
गौरतलब है कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 358 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लिश टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 669 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान टीम के लिए जो रूट ने 150 रनों की और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की शानदार पारियां खेलीं।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) July 26, 2025
England all out for 669 in the 1st innings
4⃣ wickets for Ravindra Jadeja
2⃣ wickets each for Jasprit Bumrah & Washington Sundar
1⃣ wicket each for Mohd. Siraj & Anshul Kamboj#TeamIndia trail by 311 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/CI0khaeVJp
इसके अलावा बेन डकेट 94 और जैक क्रॉली 84 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी के बाद 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
Read more: नोट कीजिए तारीख... एशिया कप 2025 इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला; कहां होगा मैच? जानें सबकुछ