15 Dec, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे पर मौजूद हैं।

वह तीन दिनों (13 से 15 दिसंबर) के लिए भारत आए हैं।

दौरे के सबसे आखिरी मेसी दिल्ली पहुंचे हैं।

अब सामने आई खबर में बताया गया कि दिल्ली में मेसी से हाथ मिलाने की कीमत 1 करोड़ रुपये है।

आपको बता दें कि मेसी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस में ठहरे हैं।

इस होटल में चुनिंदा कॉरपोरेट और VIP मेहमानों के लिए एक कमरे में 'मीट एंड ग्रीट' रखा गया है।

NDTV के मुताबिक, 'मीट एंड ग्रीट' में मेसी से मिलने और हाथ मिलाने के लिए खास मेहमानों ने करीब 1 करोड़ रुपये दिए हैं।

बताया गया कि यह कार्यक्रम बेहद ही गोपनीय रखा गया है।

Thanks For Reading!

Next: IPL 2026 Auction: किस फ्रेंचाइजी के पास कितने स्लॉट खाली?

Read Next