5 Dec, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज

मार्नस लाबुशेन ने गाबा में खेले जा रहे एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया।

गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पिंक बॉल टेस्ट खेल रही हैं।

पिंक बॉल टेस्ट में लाबुशेन एक खास रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

दरअसल लाबुशेन पिंक टेस्ट के इतिहास में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मुख्यत: रेड बॉल क्रिकेट खेलने वाले लाबुशेन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि लाबुशेन के बाद पिंक बॉल टेस्ट में 1000 रन के आंकड़े को छूने वाला दूसरा बल्लेबाज कौन बनता है।

बात करें लाबुशेन के टेस्ट करियर की, तो अब तक उन्होंने 59 मुकाबले खेल लिए हैं।

इन मैचों में उन्होंने 46.34 की औसत से 4495 रन बनाए हैं।