16 Nov, 2025
BY: Shubhamvadaकोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का करारी हार के बाद से स्पिनर कुलदीप यादव का अगले टेस्ट से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
टीम इंडिया को 22 नवंबर से से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा।
इस टेस्ट मैच से आखिर क्यों कुलदीप यादव का पत्ता कटना तय माना जा रहा है, आइए जानते हैं-
इस भारतीय स्पिनर के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की वजह उनका वो लेटर बन सकता है, जो उन्होंने BCCI को भेजा है।
कुलदीप ने BCCI को खत्त लिखकर अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी है। अब अगर उन्हें ये छुट्टी मिल जाती है, जिसके आसार भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलदीप यादव की शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में है।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट पहली ये देखेगा कि उन्हें कब कुलदीप की जरूरत पड़ सकती है। उसी मुताबिक उन्हें छुट्टी दी जाएगी।
इन हालातों में कुलदीप यादव का अगले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।