6 Dec, 2025
BY: Shubhamvadaकेएल राहुल ने भारत के लिए ज्यादा वनडे में कप्तानी नहीं की है लेकिन जितने मैच में वो बतौर कप्तान खेले हैं उतने में उन्होंने रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला।
वाइजैग में 15वां वनडे भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में खेला। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
केएल राहुल की कप्तानी में खेले 15 वनडे में 11वीं बार ऐसा हुआ है, जब विरोधी टीम भारत के सामने ऑलआउट हुई। जो कि अपने आप में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
ये रिकॉर्ड पहले रोहित शर्मा के नाम था। उनकी कप्तानी के शुरुआती 15 वनडे में विरोधी टीम 10 बार ऑल आउट हुई थी।
रोहित शर्मा ने जब ये उपलब्धि हासिल की थी तब उन्होंने वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ा था।
क्लाइव लॉयड की कप्तानी में खेले गए पहले 15 वनडे में वेस्टइंडीज ने विरोधी टीम को 9 बार ऑलआउट किया था।