30 Dec, 2025
BY: ShubhamvadaJasprit Bumrah Performance in Year 2025
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम जेहन में आते ही सटीक लाइन-लेंथ, घातक यॉर्कर और दबाव में विकेट निकालने की काबिलियत याद आती है।
साल 2025 में भी भारतीय तेज गेंदबाज ने अलग-अलग प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया।
नई गेंद हो या डेथ ओवर्स, बुमराह ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। ऐसे में आइए एक नजर बुमराह के 2025 के प्रदर्शन पर डालते हैं।
साल 2025 में बुमराह ने 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इसकी 11 पारियों में 20.92 की उम्दा औसत के साथ 14 विकेट लेने में सफल रहे। उनकी इकॉनमी रेट 7.11 की रही।
बुमराह ने साल 2025 में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला। उन्होंने अपना आखिरी वनडे साल 2023 में खेला था। उस साल उन्होंने 17 मुकाबले में 28 विकेट अपने नाम किए थे।
बुमराह मोहम्मद सिराज के बाद साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस तेज गेंदबाज ने 8 टेस्ट खेले, जिसकी 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22.16 की औसत के साथ 31 विकेट लिए।
Thanks For Reading!