4 Oct, 2025

BY: Shubhamvada

मियां भाई या बूम-बूम बुमराह, कमाई के मामले में कौन है आगे?

Jasprit Bumrah or Mohammed Siraj Whose networth is more

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज दिखाया।

गेंदबाजों ने तहलका मचाते हुए वेस्टइंडीज को महज 162 के स्कोर पर ही आउट कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

टीम इंडिया के स्टार पेसर्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पिच पर जमने का मौका ही नहीं दिया। कभी बुमराह की यॉर्कर तो कभी सिराज की स्पीड ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जीना मुहाल कर दिया।

मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई के A कैटेगरी के अनुबंध में रखा गया है, इससे उनको हर साल 5 करोड़ की धन राशि प्राप्त होती है।

इसके अलावा आईपीएल में भी उनको हर साल मोटी रकम मिलती है। गुजरात टाइटंस की तरफ से उनको इस साल 12 करोड़ 25 लाख रुपये की धन राशि मिली थी।

टी20 मैच के लिए सिराज को 3 लाख और वनडे के लिए 6 लाख मिलते हैं। टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 15 लाख की धन राशि मिलती है।

इसके अलावा ब्रांड्स और विज्ञापन अलग से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज की कुल नेटवर्थ लगभग 55 से 57 करोड़ के बीच बताई जाती है।

अब अगर बात जसप्रीत बुमराह की करें, तो उनको बोर्ड के टॉप ग्रेड अनुबंध में रखा गया है, जहां हर साल के 7 करोड़ रुपये मिलते हैं।

IPL में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। वहां भी करोड़ों की रकम उनको मिलती है। इस सीजन के लिए आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उनको 18 करोड़ की बड़ी राशि दी थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलने के लिए बुमराह को मैच फीस मिलती है।

इसके अलावा उनके पास कई सारे ब्रांड्स भी हैं। उन्होंने प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है। बुमराह की अनुमानित नेटवर्थ 60 करोड़ के करीब बताई जाती है, जिसमें वृद्धि होना तय है।