9 Dec, 2025

BY: Shubhamvada

Jasprit Bumrah खास 'शतक' के करीब, पहली बार करेंगे ये कारनामा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 दिसंबर से शुरू होने वाला है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया।

ये सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी खास है। वो इस सीरीज के दौरान एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं जो अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज मे नहीं किया है।

बुमराह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ 1 कदम दूर हैं। उन्होंने अभी तक 99 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल अर्शदीप सिंह 100 टी20 इंटरनेशनल लेने वाले इकलौते भारतीय हैं।

जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने के साथ ही तीनों फॉर्मेट में 100-100 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने टेस्ट में 234 विकेट और वनडे में 149 विकेट लिए हैं।

बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 80 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6.38 इकॉनोमी के रन खर्च करते हुए ये 99 विकेट चटकाए हैं।

Thanks For Reading!

Next: IPL 2026 Auction में सबसे महंगे होंगे ये 5 खिलाड़ी?

Read Next