17 Dec, 2025

BY: प्रियंशु कुमार

आईपीएल 2025 की नीलामी समाप्त हो चुकी है, जहां कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे, वहीं कई बड़े नाम अनसोल्ड रह गए।

डेवोन कॉन्वे इस नीलामी में नहीं बिके, जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क को भी इस नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।

आकाश मधवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिनके लिए किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने रुचि नहीं दिखाई।

इस नीलामी में उम्मीद थी कि फ्रेंचाइज़ियां जेमी स्मिथ के पीछे जाएंगी, लेकिन उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिला।

दीपक हूडा के लिए भले ही आईपीएल 2025 का सीजन खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रन बनाए थे। इसके बावजूद वह इस नीलामी में अनसोल्ड रहे।