17 Sep, 2025

BY: Shubhamvada

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराया

वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले अपनी तैयारियों को धार दे रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने पहले मैच की हार से उबरते हुए दूसरे मैच में जोरदार वापसी की।

स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के तूफानी शतक और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराते हुए 1-1 से सीरीज बराबर की।

भारत ने 18 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर किसी वनडे मुकाबले में हराया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने 77 गेंदों में अपना 12वां शतक जमाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ये सबसे तेज और ओवरऑल किसी भी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है।

स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। टीम इंडिया के लिए क्रांति ने 9.3 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए।