10 Nov, 2025
BY: मोहम्मद अलफैज
भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलते हुई नजर आई थी।
वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
अब सवाल यह उठ रहा है कि नवंबर के महीने में भारतीय टीम को अगली सीरीज किसके खिलाफ और कब खेलनी है।
तो आपको बता दें कि टीम इंडिया को अगली सीरीज तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है।
भारत और अफ्रीका के बीच मुकाबलों की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।
पहले दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
इसके बाद 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा।
फिर भारत और अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 09 दिसंबर से होगी।