IND vs UAE: आउट हो गया था यूएई का बल्लेबाज, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस वजह से अपील वापस लेकर जीता दिल; VIDEO

IND vs UAE, Suryakumar Yadav: यूएई के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपील वापस लेकर सभी का दिल जीत लिया।

iconPublished: 10 Sep 2025, 10:57 PM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs UAE, Suryakumar Yadav Withdraw Appeal: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और यूएई के बीच (IND vs UAE) हुआ। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडियाने पहले बैटिंग करने उतरी यूएई को सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी दौरान सूर्या ने अपील वापस लेकर फैंस का दिल जीत लिया।

सूर्या के अपील वापस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। यूएई के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी ने स्टंपिंग के जरिए अपना विकेट गंवा दिया था। संजू की चालाकी से भारत को विकेट मिल गया था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय कप्तान सूर्या ने अपील वापस ले ली।

सूर्यकुमार यादव ने क्यों वापस ली अपील? (IND vs UAE)

दरअसल गेंदबाजी कराने वाला शिवम दुबे का रुमाल जंप से पहले ही गिर जाता है, जिससे बल्लेबाज का ध्यान भटक जाता है। बाउंस गेंद संजू के हाथों में जाती है और वो बल्लेबाज को क्रीज बाहर देखकर स्टंपिंग कर देते हैं।

हालांकि गेंद पूरी होने के बाद बल्लेबाज ने अंपायर को रुमाल गिरने का इशारा भी किया। लेकिन इसी बीच स्टंपिंग की अपील पर फील्ड अंपायर ने मामला थर्ड अंपायर को रिफर कर दिया। थर्ड अंपायर ने जुनैद को आउट करार दे दिया।

सूर्या ने दिखाई खेल भावना (IND vs UAE)

विकेट मिलने के बाद सूर्या को इस बात का एहसास हुआ कि बल्लेबाज रन लेने के लिए क्रीज से बाहर नहीं आया था, बल्कि वह तो अंपायर से रुमाल गिरने के बारे में बताते क्रीज से बाहर निकल आया था। फिर क्या था सूर्या ने खेल भावना दिखाते हुए अपील वापल ले ली और आउट हो चुके बल्लेबाज को पवेलियन वापस नहीं लौटना पड़ा।

IND vs UAE

टीम इंडिया ने 27 गेंदों में जीता मैच (IND vs UAE)

गौरतलब है कि यूएई के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने सिर्फ 27 गेंदों में जीत दर्ज कर ली। पहले बैटिंग करते हुए यूएई 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट हुई। फिर रन चेज करते हुए टीम इंडिया ने 4.3 यानी 27 गेंदों में 60/1 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली।

Read more: ND vs UAE: कुलदीप, शिवम और अभिषेक की चमक, यूएई को 57 रन पर किया ढेर, 27 गेंदों में मैच खत्म कर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Follow Us Google News