29 Jul, 2025
BY: Shubhamvadaटेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ड्रॉ होने के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए 5वां टेस्ट जीतना बेहद जरूरी हो जाता है।
एक ओर इंग्लैंड की टीम इस मैचको जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम इस मैच को जीतकर 2-2 से सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेगी।
अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी?
मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था जिसके चलते उन्हें पांचवें टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया।
पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसको लेकर अपडेट सामने आया है।
आखिरी टेस्ट मैच में मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप को अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिला है।
ओवल टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ओवल टेस्ट में अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह आने वाला टेस्ट मुकाबला खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
Thanks For Reading!