11 Nov, 2025

BY: Shubhamvada

IND vs SA Test Series में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता तो दूसरा गुवाहाटी में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अब तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं? इसपर एक नजर डालते हैं।

लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का आता है। अनिल कुंबले ने 21 टेस्ट मैचों की 40 पारी में 84 विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। डेल स्टेन ने 14 मैच में 65 विकेट अपने नाम किए।

तीसरा नंबर पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का है। जवागल ने 13 मैचों की 25 पारियों में 64 विकेट चटकाए।

लिस्ट में चौथा नाम भी एक भारतीय का ही है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 11 मैचों की 19 पारी में 60 विकेट हासिल किए।

लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम एक ऐसे शख्स का है जो पहले साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा था लेकिन अब वो टीम इंडिया का सदस्य है।

जी हां ये खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के बॉलिंग कोट मॉर्ने मोर्कल है। मॉर्ने मोर्कल ने साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए 17 मैच की 31 पारियों में 58 विकेट चटकाए।

Thanks For Reading!

Next:

Read Next