2 Nov, 2025

BY: Shubhamvada

IND vs AUS 3rd T20 में भारत की जीत के 5 हीरो

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया है।

इस जीत के साथ ही दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी कर चुकी हैं। तीसरे टी20 मुकाबले में कौन से खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे? आइए जानते हैं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

इस दौरान अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन रवाना किया।

अर्शदीप सिंह के बाद से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में कंगारू बल्लेबाजों को इस तरह फंसाया कि वो बुरी तरह ढह गए।

वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जिसमें कप्तान मिचेल मार्श और मिचेल ओवन शामिल रहे।

इसके बाद बात करते हैं बल्लेबाजी की तो ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से एक बार फिर इस मुकाबले में धमाकेदार पारी देखने को मिली।

अभिषेक शर्मा ने तीसरे टी20 मैच में 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रनों की तूफानी पारी खेली।

टीम इंडिया के इस जीत में मुख्य भूमिका वॉशिंगटन सुंदर ने निभाई। सुंदर ने इस बार गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन की पारी खेली।

वॉशिंगटन सुंदर भले अपने अर्द्धशतक से चूक गए लेकिन टीम इंडिया की जीत में उनके 49 रनों की पारी ने अहम योगदान दिया।

सुंदर के साथ तिलक वर्मा के बल्ले ने भी कंगारू गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। तिलक वर्मा ने 26 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली।