26 Nov, 2025
BY: सरवर रज़ा अंसारीImran Khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान राजनीतिक जीवन के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।
Imran Khan
उनकी पहली शादी 1995 में ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बेटे हैं।
Imran Khan and Jemima Goldsmith
करीब एक दशक बाद 2004 में उनका तलाक हो गया, जिसके बाद भी दोनों में सौहार्दपूर्ण रिश्ते बने रहे।
Imran Khan and Jemima Goldsmith
इमरान ने अक्टूबर 2014 में ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से दूसरी शादी की जो केवल एक साल चली।
Imran Khan and Reham Khan
रेहम ने तलाक के बाद अपनी बायोग्राफी में इमरान पर गंभीर निजी आरोप लगाए, जिनका कोई ठोस सबूत नहीं है।
Imran Khan and Reham Khan
इमरान खान अब अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ जेल में बंद हैं; उनकी शादी भी 'इद्दत' के विवाद में रही थी।
Imran Khan and Bushra Bibi