23 Sep, 2025

BY: सरवर रज़ा अंसारी

भारत-बांग्लादेश मैच के टिकट कैसे खरीदें, यहां जानें कम्पलीट डिटेल

Suryakumar Yadav and Litton Das

एशिया कप 2025 में टिकटों की मांग लगातार बढ़ रही है और दर्शक उत्साहित हैं।

Asia Cup Trophy

भारत की अगली भिड़ंत 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से होगी।

बांग्लादेश ने सुपर-4 में पहले मैच में श्रीलंका को हराकर जीत की लय दिखाई।

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच रात 8:00 बजे शुरू होगा।

ऑनलाइन टिकट दुबई प्लैटिनमलिस्ट वेबसाइट से आसानी से खरीदे जा सकते हैं और बुकिंग फास्ट है।

सामान्य टिकट 2,486 रुपये, प्रीमियम 5,033 रुपये और पवेलियन सीट USD 8,808 रुपये में उपलब्ध हैं।

ऑफलाइन टिकट स्टेडियम टिकट ऑफिस पर मिलेंगे, हॉस्पिटैलिटी विकल्प 15,100 रुपये से 1,00,664 रुपये तक हैं।