30 Aug, 2025

BY: Shubhamvada

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती दिखेगी।

एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत है, जिसने सर्वाधिक 8 खिताब (वनडे और टी20 दोनों को मिलाकर) जीते हैं।

एशिया कप शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कैसा है जसप्रीत बुमराह का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड?

बुमराह ने एशिया कप में कुल 13 मैच खेले और सभी मैच भारतीय टीम ने जीते थे।

उन्होंने वनडे प्रारूप में 2018 और 2023 के संस्करणों में कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें 16.58 की औसत और 3.83 की औसत के साथ 12 विकेट लिए थे।

बुमराह ने टी20 प्रारूप में हुए एशिया कप में 5 मैचों में 15.66 की औसत और 5.22 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 6 विकेट लिए थे।

यानी इस बार भी अगर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो भारतीय टीम एशिया कप का एक भी मुकाबला नहीं हारेगी।

Thanks For Reading!

Next: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी।

Read Next