31 Dec, 2025
BY: मोहम्मद अलफैज
भारत की दीप्ति शर्मा महिला टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन चुकी हैं।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कीर्तिमान हासिल किया।
अब दीप्ति के नाम टी20 में 152 विकेट हो गए।
दीप्ति इस लिस्ट में पहले पायदान पर आ चुकी हैं।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट 151 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
लिस्ट में तीसरा नाम निदा डार का है, अब तक जिनके नाम 144 विकेट दर्ज हैं
चौथे नंबर पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन हैं, जिन्होंने 142 विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी हैं, जिन्होंने 126 विकेट चटका लिए हैं।