14 Jan, 2026

BY: Shubhamvada

Harmanpreet Kaur ने डब्लूपीएल में रचा इतिहास

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में खेले जा रहे मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने का नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर ही टीम ने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

कौर ने अपनी इस पारी से इतिहास रच दिया है। कौर की इस पारी ने वो कर दिखाया जो आज तक विमेंस प्रीमियर लीग में कोई खिलाड़ी नहीं कर पाई है।

एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 165.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े।

इस पारी के कारण ही हरमनप्रीत ने विमेंस प्रीमियर लीग में 1 हजार रन पूरे कर लिए। कौर पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है।

इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अब हरमनप्रीत कौर के नाम हो गया है।

कौर ने 10 अर्धशतक जड़े हैं। इस मामले में उन्होंने नेट साइवर-ब्रंट और मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है। दोनों ने ही 9-9 अर्धशतक जड़े हैं।

इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

हरमनप्रीत कौर के अलावा और कोई भी खिलाड़ी 5 बार से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सकी हैं।