Haris Rauf: हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग 2025-26 में एक ऐसा कैच लपका, जिससे उन पर बेईमानी या चोरी का आरोप लग गया है।
Haris Rauf: पकड़ी गई हारिस रऊफ की 'चोरी'? 4K कैमरों में कैद हुई घटना; वायरल VIDEO ने बयां कर दिया सच
Haris Rauf: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL 2025-26) में नजर आ रहे हैं। रऊफ टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार अच्छी गेंदबाजी से रऊफ फैंस का दिल जीत रहे हैं। अब सामने आई एक वीडियो से उन पर 'चोरी' और 'बेईमानी' का आरोप लग रहा है।
दरअसल बिग बैश लीग के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें हारिस रऊफ कैच लपकते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस तरह से कैच लपका, जिससे देखकर लगा कि यह बेईमानी या फिर चोरी है। हालांकि खुद रऊफ ने इशारा करके कहा कि उनके इस कैच को थर्ड अंपायर से चेक करवाया जाए।
बॉलिंग के दौरान लिया कैच (Haris Rauf)
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद फेंकने के बाद हारिस सीधे भी नहीं हो पाते हैं और उनकी तरफ कैच आ जाता है। वह डाइव लगाकर कैच लपकते हैं। पहली बार में देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि रऊफ ने गलत कैप पकड़ा है यानी उनके कैच पकड़ने से पहले ही गेंद जमीन पर टप्पा खा गई है।
"Come on, Raufy!" 🤣
— KFC Big Bash League (@BBL) December 28, 2025
Haris Rauf had the commentary box laughing after this incident in Canberra. #BBL15 pic.twitter.com/jisMDyY3It
सही ठहराया गया कैच (Haris Rauf)
लेकिन फिर दोबारा थर्ड अंपायर के जरिए चेक करने के बाद कैच को सही ठहराया गया और बल्लेबाज मैथ्यू गिलकेस को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। गिलकेस ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए।

हारिस रऊफ की टीम ने आसानी से जीता मैच (Haris Rauf)
गौरतलब है मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी सिडनी थंडर 20 ओवर में सिर्फ 128 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए शादाब खान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रन स्कोर किए।
इसके बाद रन चेज के लिए मैदान पर उतरी मेलबर्न स्टार्स ने सिर्फ 14 ओवर में 1 विकेट गंवाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे जो क्लार्क ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए जो क्लार्क ने 37 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए।
Read more: विराट कोहली के क्लब में एंट्री के करीब रोहित शर्मा, IND vs NZ ODI सीरीज में बनाने होंगे महज इतने रन