15 Sep, 2025

BY: Shubhamvada

विराट कोहली से आगे निकले हार्दिक पांड्या, क्या है मामला?

एशिया कप 2025 में रविवार, 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला। जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 159 मैचों में कुल 65 कैच पकड़े।

पहले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का नाम आता था। कोहली सबसे छोटे फॉर्मेट के 125 मुकाबलों में बतौर फील्डर 54 कैच लपक चुके हैं।

लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने उन्हें इस रिकॉर्ड पछाड़ दिया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने टी20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दो कैच लेकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। अब उनके खाते में T20I में 116 मैचों में 56 कैच हो गए हैं।

लिस्ट में चौथे स्थान पर भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 85 मैच खेलने के बाद 51 कैच पकड़े हैं।

Thanks For Reading!

Next: Asia Cup 2025: सुपर-4 से कट सकता है पाकिस्तान का पत्ता!

Read Next