16 Oct, 2025
BY: Shubhamvadaभारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।
हाल ही हार्दिक ने अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद से हार्दिक और माहिका के रिश्ते पर मुहर लग गई।
माहिका शर्मा एक टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। हार्दिक और माहिका के रिलेशनशिप की खबरें पिछले कुछ महीनों से चर्चा में थीं।
Hardik Pandya ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन मालदीव में माहिका शर्मा के साथ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।
माहिका शर्मा मॉडर्न होने के साथ-साथ धार्मिक भी हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह हर हफ्ते एक दिन व्रत करती हैं।
इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के फैन ने उनसे पूछा कि क्या आप व्रत रखती हैं? इसके जवाब में माहिका शर्मा ने हां कहा।
माहिका शर्मा ने लिखा, 'हां मैं हर मंगलवार व्रत करती हूं। व्रत के दिन मैं कसरत नहीं करती, अगर मैं शूटिंग कर रही हूं तो नारियल पानी या कोम्बुचा पीती हूं।'
माहिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने इकॉनॉमिक्स और फाइनेंस से डिग्री हासिल की है। माहिका शर्मा ने फिल्मों में भी काम किया है।