26 Jun, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज

क्रिकेटर बनने के लिए विराट कोहली ने दी थी 'रिश्वत'?

कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

कोहली ने अपने प्रदर्शन के दम पर नाम बनाया है। उन्होंने भारत को कई अहम मौकों पर हारे हुए मैच जिताए हैं।

शानदार प्रदर्शन के कारण कोहली पूरी दुनिया में अपने फैंस बना चुके हैं। यहां तक जहां क्रिकेट लोकप्रिया नहीं है, वहां भी लोग कोहली को जानते हैं।

कोहली ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और फिर टीम इंडिया में जगह बनाई। इस बीच एक सवाल यह भी उठता है कि क्या कोहली ने क्रिकेटर बनने के लिए कभी रिश्वत दी?

तो आपको बता दें कि कोहली ने क्रिकेट में किसी भी लेवल पर खेलने के लिए कभी रिश्वत नहीं दी। वह खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं।

कई साल पहले एक इंटरव्यू में कोहली ने बताया था कि उन्हें दिल्ली की टीम में सिलेक्ट करने के लिए उनके पिता से रिश्वत मांगी गई थी।

कोहली के पिता प्रेम कोहली ने साफ लफ्जों में कह दिया था कि विराट क्रिकेट सिर्फ अपने टैलेंट के दम पर खेलेगा। वह किसी भी तरह की रिश्वत नहीं देंगे।

कोहली ने यह भी बताया था कि दिल्ली की घरेलू टीम में अक्सर ऐसा होता है कि खिलाड़ियों को रिश्वत लेकर टीम में जगह दी जाती है।

हालांकि विराट कोहली ने कभी क्रिकेट खेलने के लिए रिश्वत नहीं दी।

Thanks For Reading!

Next: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है

Read Next