19 Nov, 2025

BY: मोहम्मद अलफैज

ICC ने बुधवार (19 नवंबर) को वनडे और टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की।

वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिले मिचेल ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली।

मिचेल ने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए खुद को नंबर वन पर काबिज किया।

वहीं डेरिल मिचेल ने वनडे में नंबर वन की रैंकिंग हासिल कर 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इससे पहले 1979 में न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज ने वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की थी।

यह रैंकिंग न्यूजीलैंड के पूर्व टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने अपने नाम की थी।

अब पूरे 46 साल के लंबे इंतजार के बाद डेरिल मिचेल ने यह कमाल किया।

मौजूदा वक्त में मिचेल की रेटिंग 782 की है, जबकि हिटमैन की रेटिंग 781 है।