28 Jan, 2026
BY: Shubhamvadaभारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम में जारी है।
IND vs NZ
इस मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज इशान किशन निगल की समस्या के चलते बाहर हो गए।
पहले टी20 मैच से ही चोटिल चल रहे अक्षर पटेल को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर पटेल की स्थिति कैसी है और उनकी वापसी कब तक हो सकती है?
अक्षर पटेल जब पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे, तब उनकी अंगुली में चोट लग गई थी।
इसी चोट के चलते अक्षर पटेल पिछले तीन मैचों से टीम से बाहर हैं और बेंच पर बैठे हुए हैं।
चौथे टी20 मैच के दौरान टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर पटेल शानदार तरीके से रिकवरी कर रहे हैं और वह अगले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अक्षर पटेल के बाहर रहने की वजह से कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को खेलने का मौका मिला।
Varun Chakravarthy
हालांकि टीम इंडिया को एक स्पिन ऑलराउंडर की कमी महसूस हो रही है, क्योंकि अक्षर पटेल टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं।
Thanks For Reading!