10 Dec, 2025

BY: प्रियंशु कुमार

जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के एलीट लिस्ट में शामिल हो गए है।

टिम साउदी ने टेस्ट में 391, ODI में 221 और T20I में 164 विकेट चटकाकर तीनों फॉर्मेट में बड़ा मुकाम हासिल किया है।

मलिंगा ने टेस्ट में 101, ODI में 338 और T20I में 107 विकेट लेकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा।

शाहीन ने टेस्ट में 121, ODI में 135 और T20I में 126 विकेट हासिल कर तेज़ गेंदबाज़ी में खास पहचान बनाई।

शाकिब ने टेस्ट में 246, ODI में 317 और T20I में 149 विकेट झटके, उन्हें तीनों फॉर्मेट का सबसे सफल स्पिन ऑलराउंडर माना जाता है।

बुमराह ने टेस्ट में 234, ODI में 149 और T20I में 101 विकेट लेकर तीनों फॉर्मेट में 100+ विकेट पूरे किए।

Thanks For Reading!

Next: IPL 2026 में इन 6 खिलाड़ियों पर सबसे पहले लगेगी बोली

Read Next