7 Nov, 2025
BY: Shubhamvadaसूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।
इस दौरान गुरुवार यानी 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 48 रनों से जीत हासिल की।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली। भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस मैच के हीरो रहे।
अक्षर पटेल ने सिर्फ 11 गेंदों पर 21 रन बनाए तो गेंदबाजी में टॉप ऑर्डर के 2 बड़े विकेट भी चटकाए। उनको इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इसी के साथ अक्षर पटेल टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से आगे निकल गए। टी20 क्रिकेट में अब अक्षर के नाम 8 प्लेयर ठफ द मैच का अवॉर्ड है तो वहीं युवराज सिंह के पास 7 हैं।
इस लिस्ट में सबसे आगे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का नाम है जिनके हिस्से 16 बार ये अवॉर्ड हाथ आया है। तो वहीं रोहित शर्मा ने 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब टी20 क्रिकेट में अपने नाम किया है। इस लिस्ट में सबसे आगे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का नाम है जिनके हिस्से 16 बार ये अवॉर्ड हाथ आया है। तो वहीं रोहित शर्मा ने 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब टी20 क्रिकेट में अपने नाम किया है।
Thanks For Reading!