24 Oct, 2025
BY: Shubhamvadaदूसरा वनडे जीत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम में अचानक कई बदलाव हुए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दोनों टीमों का एलान कर दिया था। हालांकि, अब उसने इन दोनों टीमों में बदलाव किए हैं।
तीसरा वनडे सिडनी में शनिवार, 25 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि मंगलवार से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।
टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं और युवा तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को अचानक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है।
मार्नस लाबुशेन आखिरी वनडे से पहले ही टीम से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, जोश हेजलवुड (पहले 2 टी20 मैच) और शॉन एबॉट (पहले 3 टी20 मैच) टी20 टीम से अलग हो जाएंगे।
टी20 स्क्वाड में मैक्सवेल के अलावा बेन द्वारशूइस, जोश फिलिप और महली बियर्डमैन को शामिल किया गया है।
Thanks For Reading!